दुनियाभर में कोरोना वायरस से 18 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की पकड़ में है। जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग कर रही हैं। वह इस अवधि में पटकथा लेखन में हाथ आजमा रही हैं।
उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत अपने विचारों को लिखने से हुआ और उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया. ऋचा ने कहा, “इसकी शुरुआत कुछ विचारों को लिखने के साथ हुई और जल्द ही उसने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया। वह एक कॉन्सेप्ट की तरह लगने लगा, जिसे मैं विकसित करना चाहती हूं। यह कॉमेडी है, मेरी पसंदीदा शैली। इसका आधार काफी मजेदार है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वह कुछ लिखना चाहती है और इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए। बात यह है कि हम सभी का जीवन एक डरावने मोड़ पर आ गया है, जिसने मुझे मानव अस्तित्व को लेकर चिंतन करने पर मजबूर कर दिया। मैं कुछ लिखना चाहती हूं जो इस बात पर केंद्रित है कि लोगों को प्राथमिकता क्यों देनी चाहिए।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा की आने वाली फिल्मों में साउथ की स्टार शकीला की बायोपिक, अनुभव सिन्हा की फिल्म अभी तो पार्टी शुरु हुई है, घूमकेतू और फुकरे के किरदार भोली पंजाबन पर बन रही फिल्म है।