Breaking News

रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह का क्रम बदलने की मांग की

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (Anil Dubey) ने आज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि जनमत भारत लोकसभा बिजनौर क्षेत्र में अंकित हैंडपंप चुनाव चिन्ह के ऊपर गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह ठीक हैण्डपम्प से मिलता जुलता छापा गया है।

मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए बेटे अब्बास को मिली इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ये शर्त

रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह का क्रम बदलने की मांग की

उक्त सिलेंडर में पाइप निकाला गया है, जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होगी। श्री दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि लोकसभा बिजनौर के बैलेट पेपर की क्रम संख्या-3 के उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर का क्रम बदलने एवं चुनाव चिन्ह सिलेंडर से पाइप हटाने के आदेश सम्बन्धित को दिये जाए। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी, मार्च में हुई थी गिरफ्तारी

About Samar Saleel

Check Also

नई शिक्षा नीति के सभी कंपोनेंट को अपनाए विश्वविद्यालय: डॉ निर्मलजीत सिंह कलसी

अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...