रायबरेली। सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में Road Safety Week (सड़क सुरक्षा सप्ताह) के तहत बच्चों को यातायात के नियमों से परिचित करवाया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने Road Safety Week पर बताया कि…
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस एस पांडे द्वारा Road Safety Week (सड़क सुरक्षा सप्ताह) के दौरान बताया कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को विशेष रुप से सड़क पार करते समय बाएं और दाएं दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को देखकर ही सड़क पार करना चाहिए। हमेशा सड़क पर बाएं चलें, किसी भी वाहन पर लटककर ना चढ़े।
इसके अलावा जो बच्चे विद्यालय किसी वाहन से जाते हैं उन्हें खिड़की की तरफ सर और हाथ बाहर नहीं निकालना चाहिए। अपने घर एवं परिवार के लोगों को दुपहिया वाहन पर जाते समय हेलमेट लगाने के लिए जरूर याद दिलाएं।
रामचंद्र ने कहा कि जागरूकता ही किसी दुर्घटना से बचाने में मदद कर सकता है। इस अवसर पर सुभाष, किरण, कलावती, अनवर लाल, रामकेवल, शमशेर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा
ये भी पढ़ें – River Gomti : लोक भारती का गोमती संरक्षण सप्ताह