Breaking News

प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, लिया आशीर्वाद

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची। यहां पर टीम की सभी खिलाड़ी प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके आश्रम पहुंचीं। प्रेमानंद जी सभी से मिले। उनके साथ काफी देर तक धार्मिक चर्चाएं की। साथ ही उन्हें जीवन पथ पर संघर्ष आने पर धैर्यपूर्वक किस तरह आगे बढ़ना चाहिए, इसके बारे में प्रेरित किया।

खेल के माध्यम से दुनिया में देश का नाम सुविख्यात करने का आशीर्वाद दिया। जैसा कि वह सभी से कहते हैं कि हर किसी को नाम जप करना चाहिए, उन्होंने महिला खिलाड़ियों से भी अपने कर्तव्य के साथ नाम जप करने की सलाह दी। कहा कि इससे उन्हें आगे बढ़ने और परेशानियों से उबरने में संबल मिलेगा।

बताते चलें कि इन दिनों पूरी मथुरा नगरी में होली की धूम है। बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। वह आराध्य के साथ होली खेलने को लालायित दिखे। इस विशेष मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी बांके बिहारी के धाम पहुंची।

About News Desk (P)

Check Also

यूपी के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसून बारिश का असर, कई जिलों में हुई बरसात, आने वाला है मानसून

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में प्री मानसूनी बरसात का असर ...