रायबरेली। सिविल लाइन स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम LIC द्वारा अधिकृत बीमा सेवा एवं अभिकर्ता भर्ती कार्यालय का शुभारम्भ, मुख्य प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम अरविन्द कुमार यादव ने किया।
LIC : नये, शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को LIC से जुड़ने में आसानी
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि LIC बीमा सेवा कार्यालय सिविल लाइन में खुलने से बीमाधारक एवं नये, शिक्षित बेरोजगार नवयुवको को एल. आई.सी. से जुड़ने में आसानी होगी। सी.एल.आई.ए. मान बहादुर सिंह ने बताया कि एल.आई. सी. ने जो जिम्मेदारी सौंपी मैं उसका सत प्रतिशत निर्वाह करूंगा एवं बीमाधारकों, अभिकर्ताओं को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। यहां पर नये बीमार, रिनील प्रीमियम एवं नये अभिकर्ता के फार्म जमा करने की सुविधा के साथ अनेको सुविधायें बीमाधारकों को उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर बीमा सलाहकार मान बहादुर सिंह, अजय प्रजापति, मोहित, अमरेन्द्र यादव, श्रीचन्द्र शर्मा, सोनिया, रामजी, अल्लाह फजल, दिनेश कुमार दुबे, राजकुमार वैश्य, सोमवती त्रिपाठी, सुरेश कुमार शिवजी, सचिन यादव, शिवम बाजपेयी, रामदेव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा
ये भी पढ़ें – Panchayati Raj : ग्राम स्वराज अभियान के तहत लगाई गयी प्रदर्शनी