रोजर फेडरर ने शनिवार को बासेल एटीपी के सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी सिटसिपास को हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. यह उनकी 23वीं जीत है. उन्होंने सिटसिपास को 6-4, 6-4 से हराया. इस जीत के साथ उन्होंने 15वीं बार फाइनल में प्रवेश किया.
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2019/10/80236-sgsgqldffr-1516965838.jpg)
सिटसिपास के विरूद्ध फेडरर की यह चौथी भिड़ंत थी. संसार के सातवें नंबर के खिलाड़ी सिटसिपास ने नौ बार के बासेल चैंपियन फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मात दी थी. शीर्ष वरीय फेडरर स्विट्जरलैंड के हमवतन स्टैन वावरिंका के अंतिम आठ मुकाबले से हटने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.
उधर मैच में रेली ओपेलका ने रॉबर्टो बतिस्ता अगुट को 6-3, 3-6, 6-3 से मात देकर अपने करियर के पांचवें सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर के सामने होंगे जिन्होंने जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 7-6 से हराया.