Breaking News

काशी-तमिल संगमम में आनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब बनारस ने वाराणसी स्टेशन को दान किए व्हीलचेयर

लखनऊ। काशी-तमिल संगमम में सम्मिलित होने हेतु वाराणसी आने वाले सम्मानित अतिथियों की सुविधा हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जं.(#कैंट) स्टेशन को रोटरी क्लब बनारस द्वारा 04 व्हील चेयर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदान किए गए। ये व्हील चेयर आज 19 नवम्बर को स्टेशन निदेशक, गौरव दीक्षित को एक सादे समारोह में रोटरी क्लब, बनारस के अध्यक्ष, नीरज अग्रवाल ने सौंपे।

इस अवसर पर रोटरी क्लब, बनारस के सचिव, राजीव कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब, बनारस सदैव ही समाज के कल्याणार्थ विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान करता रहता है।

ये व्हील चेयर उसी सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए काशी-तमिल संगमम में आनेवाले वृद्ध और लाचार लोगों के लिए वाराणसी स्टेशन को दिए जा रहे हैं। स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने इस पुनीत जनकल्याण कार्य हेतु रोटरी क्लब, बनारस एवं उनके सदस्यों के प्रति कृतज्ञ आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...