Breaking News

यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कुछ ट्रेनों के रूट बदले, यात्री जान ले पूरी खबर , वरना हो जाएँगे परेशान

यूपी बिहार से गुजरात आने जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल गए हैं। रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-बीना सेक्शन में निशातपुरा यार्ड (फेस कक) के कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

अहमदाबाद से 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मक्सी – संत हिरदाराम नगर – निशातपुरा – बीना – बीना मालखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी – रुठियाई – गुना – महादेवखेड़ी के रास्ते चलेगी।

ट्रेन संख्या 19421 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बीना, बेरछा, सुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। दो मई को पटना से चलने वाली ट्रेन संख्या 19422 पटना – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अपने नर्धिारित मार्ग बीना मालखेड़ी – बीना – निशातपुरा – संत हिरदाराम नगर – मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना मालखेड़ी – महादेवखेड़ी – गुना – रुठियाई – मक्सी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बीना, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर एवं बेरछा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

अहमदाबाद से 30 अप्रैल, दो और तीन मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मक्सी – संत हिरदाराम नगर – निशातपुरा – बीना – बीना मालखेड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी – रुठियाई – गुना – महादेवखेड़ी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन बीना एवं संत हिरदाराम नगर नहीं जाएगी।

गोरखपुर से 29 और 30 अप्रैल एवं एक मई को चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेड़ी – बीना – निशातपुरा – संत हिरदाराम नगर – मक्सी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना मालखेड़ी – महादेवखेड़ी – गुना – रुठियाई – मक्सी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर एवं बीना नहीं जाएगी।

About News Room lko

Check Also

हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी, भगदड़ में घायल पीड़ितों से मिलेंगे; बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर हाथरस आ सकते हैं। वह ...