रॉयल एनफील्ड ने इस साल की शुरुआत में अपने क्लासिक 350 को डुअल-चैनल ABS के साथ अपडेट करके लॉन्च किया था, क्योंकि 1 2019 से सभी मोटरसाइकिल्स में ABS अनिवार्य कर दिया गया था, जिनका इंजन 125cc से ज्यादा है। और अब, रॉयल एनफील्ड ने अपनी इसी बाइक का सिंगल-चैनल ABS वर्जन क्लासिक 350 लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल सिर्फ तमिलनाडू और केरला में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,45,975 रुपये रखी गई है। डुअल चैनल एबीएस के मुकाबले ये करीब 9,000 रुपये सस्ती है, जिसकी कीमत 1,53,900 रुपये है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 S-ABS दो नई शेड्स – प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर में उपलब्ध है। बुलेट 350 X सीरीज की तरह नई क्लासिक 350 वेरिएंट फीचर्स में कुछ कम्पोनेंट्स ब्लैक रंग के दिए हैं, जैसे कि इसमें व्हील्स, रियर व्यू मिरर, इंजन और फेंडर्स ब्लैक कलर में मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 2D ग्राफिक्स और क्लासिक स्टाइल हेडलैंप भी दिया है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 S-ABS में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें समान 346cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दी गई है जो डुअल-चैनल ABS के साथ भी आती है। यह इंजन 5,250 rpm पर 20.1bhp की पावर और 4,000 rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।