Breaking News

पर्सनल आई.डी. पर बने 08 ई-टिकट बरामद कर आरपीएफ ने एक आरोपी को भेजा जेल

रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में….

लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 28 अप्रैल, को रेलवे सुरक्षा बल एस्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 15083 में 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, कन्नौज को सुपुर्द किया गया।

पर्सनल आई.डी. पर बने 08 ई-टिकट बरामद कर आरपीएफ ने एक आरोपी को भेजा जेल

28 अप्रैल, को रेलवे सुरक्षा बल अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर क्षेत्र एवं रेलवे सुरक्षा बल चौकी, नौतनवा द्वारा रिद्धि-सिद्धि ग्राहक सेवा केन्द्र, नौतनवा की दुकान से एक व्यक्ति को व्यक्तिगत आई.डी. पर बने 08 अदद ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

28 अप्रैल, को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बल सदस्यों द्वारा कैब-वे से चोरी की 03 अदद बैट्री के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

भारतीय रेल

28 अप्रैल, को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, अपराध आसूचना शाखा, छपरा एवं राजकीय रेल पुलिस, छपरा के बल सदस्यों द्वारा गाड़ी सं. 15048 के छपरा स्टेशन पर आगमन पर गाड़ी से एक बैग से 15 अदद अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में बरामद किया। राजकीय रेल पुलिस, छपरा द्वारा मामला पंजीकृत किया गया।

28 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल ने गाड़ी सं. 15103 से एवं सीवान रेलवे स्टेशन से एक-एक अदद बैग लावारिस हालत में बरामद किया गया, जिसे संबंधित यात्रियों को सौंप दिया गया।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- 27 से 29 अप्रैल के बीच फाइनल होगा टिकट, मेरी जीत पक्की

हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन ...