लखनऊ-राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में स्थित आर. आर. इंस्टीट्यूट ने राम सेवा आश्रम के साथ मिलकर मोहम्मदपुर गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में आर. आर. इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
आर.आर. इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया की इन्दिरा गांधी नेत्र अस्पताल से कुशल डॉक्टरों ने शिविर में कुल 80 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में 25 लोगों को चश्मा वितरित किया गया व कुल 32 लोगों को ऑपरेशन के लिए सुनिश्चित किया गया।श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की आर.आर. इंस्टीट्यूट की तरफ से हर दो महीने पर शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों गरीबों के इलाज में मोहैय्या कराया जाता है।
Tags eye camp organised by RR institute
Check Also
डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…
हाथरस: मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...