Breaking News

1.37 करोड़ रुपये की लागत की सड़क का विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया भूमि पूजन

लालगंज/रायबरेली। सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने लालगंज ब्लाक के ककराही चैराहे पर एक और करोड़ों रुपये की लागत की सड़क का शिलान्यास किया है।भूमि पूजन कर सडक निर्माण को गति प्रदान की है।सरेनी विधायक ने बताया कि क्षेत्र की जनता की बेहद मांग पर ककराही से कोनी होते हुये 2200 मीटर सडक बनकर डलमऊ खजूर गांव संपर्क मार्ग मे लोन नदी पुल के पास जुडेगी।

एक करोड़ 37 लाख की लागत पक्की सडक बनने मे आयेगी। इस मौके पर बोलते हुये विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ही जनता की कठिनाइयों को समझती है और दूर भी करती है। सडक बनने से कोनी ही नही खजूर गांव, रघुनाथगंज, नौबस्ता आदि गांवों के लिये लालगंज की दूरी कम हो जायेगी।विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले रहते है।

वे स्वयं जनता की समस्याओं को हर सम्भव दूर करने का प्रयास करते है। इस मौके पर भाजपा नेता सिवप्रकास पाण्डेय, मनोज सिंह, रवि सिंह, आयुष सिंह, देवेंद्र सिंह, नीरज पाण्डेय, विनोद सिंह, भूंदी यादव आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...