राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने हरियाणा के समालखा में रविवार को अपनी वार्षिक बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी।
आरएसएस की तीन-दिवसीय वार्षिक आमसभा रविवार को समालखा में शुरू हुई, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक नाम शामिल हैं।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। बैठक को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करने वाले हैं।