अरविंद केजरीवाल ने Delhi में अपनी मांगों को लेकर सोमवार शाम उपराज्यपाल के ऑफिस के बाहर धरना दिया। पानी की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। संगम विहार में पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी झड़प हुई। इन दिनों पानी को लेकर दिल्ली में परेशानी बढ़ती जा रही हैं।
Delhi, बीजेपी महामंत्री ने लगाये आरोप
बीजेपी महामंत्री कुलजीत चहल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स कर रहे हैं। वह एसी में बैठकर झूठा ड्रामा कर रहे हैं। दिल्ली की जनता पानी से परेशान है। जल संकट बढ़ गया है कि महीनों घरों में पानी नहीं आ रहा है, लेकिन अरविंद केजरीवाल को अपने ड्रामे से फुर्सत नहीं मिल पा रही है।
जनता सड़कों पर परेशान
बीजेपी नेता रविंद्र गुप्ता ने कहा कि वह खुद ठंडे कमरे में बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जनता को सड़कों पर परेशान कर रहे हैं। जनता के लिए विकास के लिए काम जीरो है। जनता सड़कों पर परेशान हो रही है पानी की समस्या से लोगों की जिंदगी बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल को उसकी कोई फिक्र नहीं है।
सड़कों पर बह रही शराब
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि पानी की समस्या से हर दिन दो चार होना पड़ रहा है। नलों में पानी के बजाय सड़कों पर दारू बह रही है। हालात यह है कि महीने भर से घरों में पानी ही नहीं आ रहा है और जिनमें आता भी है वहां घंटों लंबी लाइन लगी रहती है। इसके साथ जो नल लगे हैं, उनमें गंदा पानी ही आ रहा है।