उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपने Singapore Tour को इससे और ज़्यादा बेहतर बनाने की अपील की। जैसे ही रात के समय वह यहां की सड़कों पर निकले और सिंगापुर के विदेश मंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाई लोग उन्हें तानाशाह के बजाय रॉकस्टार की तरह देखने के लिए उमड़ पड़े। इसके साथ भले ही किम जोंग एक ऐसे देश के नेता हैं जहां मानवाधिकार का उल्लंघन सबसे ज्यादा होता है, लेकिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लुंग के साथ उनका सबसे दोस्ताना व्यवहार सामने आया। इस दौरान किम पर लगभग 15 मिलियन डॉलर खर्च कर उन्हें आलीशान होटल में ठहराया गया। इसके साथ उनकी सुरक्षा में दर्जनों सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये।
Singapore Tour, नार्थ कोरिया मिसाइल टेस्टिंग साइट खत्म करने को राजी
नार्थ कोरियाई नेता और अमेरिकी नेता के बीच कई अहम मुद्दों पर हस्ताक्षर हुए। इस ऐतिहासिक बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया मिसाइल टेस्टिंग साइट को खत्म करने के लिए राजी हो गया है। इसके साथ ट्रंप ने कहा कि अब वे साउथ कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं करेंगे।
यह खबर भी देखें—
Auraiya : पिटते रहे पत्रकार, सुरक्षा करने वाले ही मौन