Breaking News

मारपीट कर छीने रुपए, पुलिस से की शिकायत

बिधूना/औरैया। घसारा के मजरा मढा निवासी व्यक्ति से मारपीट कर रुपए की लूट किए जाने के मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई है जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम घसारा के मजरा मढा निवासी मुकेश कुमार यादव पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके भाई के लड़के अंशू की बारात जानी थी जिस पर वह निकासी के बाद रात्रि लगभग 8:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से बैंड मालिक को छोड़ने जा रहा था जा रहा था।

तभी ओम पुत्र किताब सिंह थाना जसवंतनगर सर्वेश कुमार थाना करहल व अवधेश कुमार थाना बकेवर ने का तारा पुल के पास एकत्रित होकर उसे वह बैंड मालिक को रोककर छीना झपटी कर मारपीट कर जेब में पड़े 8000 लूट लिए और भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर अछल्दा थाना पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। पीड़ित ने कहा है कि यदि उसे जल्द न्याय ना मिला तो वह इसकी शिकायत पुलिस कप्तान समेत उच्चाधिकारियों से करेगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

हाईस्कूल में यशी, इंटर में जुल्फनाज बनी बिजनौर टॉपर, जानें कैसा रहा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट

बिजनौर ;  यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक इंटर कालेज कश्मीरी नहटौर की ...