हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद खास होता है। शिव जी की आराधना के लिए सावन का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन में लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं। जिससे शिव जी भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना जल्दी पूरी करते हैं। ऐसे में इस साल सावन का महीना 10 जुलाई से शुरू हो रहा है और इस सावन पर सोमवार से विशेष योग बन रहा है। जानें क्या है वो योग…
शिव जी प्रसन्न होते:
शास्त्रों के मुताबिक आषाढ़ पूर्णिमा यानि गुरु पूर्णिमा के बाद सावन माह की शुरुआत हो जाती है। हिंदु धर्म में सावन के महीने को को बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। सबसे खास बात तो यह है कि सावन को देवों के देव महादेव भगवान शंकर का महीना माना जाता है। इस पूरे महीने भगवान शंकर जी की विधिवत पूजा करने से वह अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में इस सावन विशेष योग बन रहा है। इस बार सावन महीने की शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 7 अगस्त को होगा।
ऐसे करें शिव पूजा:
इस बार सावन की शुरुआत शिव जी के खास दिन सोमवार से हो रही है। इसके अलावा इसका समापन भी सोमवार को ही हो रहा है। ज्योतिषों के मुताबिक खास योग कई वर्षों बाद बना है। ऐसे में इस सावन में सोमवार को उपवास रखने से शिव जी की विशेष कृपा मिलेगी। इतना ही नहीं पूजन में शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करने पर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। मानसिक पीड़ा से मुक्ति मिलेगी। वहीं घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि और शहद से अभिषेक करने से परिवार को बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही घर में सुख समृद्धि भी बढ़ेगी।