Breaking News

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार कंपनी के मार्च तिमाही के मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 13% का इजाफा हुआ है। वहीं दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही के मुनाफे में लगभग तीन बढ़त की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी की आय में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी पिछले वित्तीय वर्ष और पिछली तिमाही के मुकाबले मजबूत हुआ है।

रिलायंस जियो की 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही आंकड़ों के अनुसार कंपनी को 5337 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 5208 करोड़ रुपये रहा था। वहीं एक साल पहले यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी को 4716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह, सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिलायंस जियो के अनुसार मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन से होने वाली आय पिछली तिमाही के 25368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25959 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले वर्ष मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व या आय 23394 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर कंपनी के परिचालन राजस्व में जहां 2.3% का इजाफा हुआ है वहीं, पिछले साल की तुलना में यह करीब 10.96% बढ़ा है। दिसंबर तिमाही से तुलना करें तो रिलायंस जियो के EBITDA मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले साल की मार्च तिमाही में तिमाही में जियो का EBITDA मार्जिन 52.2 फीसदी था।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...