Breaking News

रैपिड ग्लोबल स्कूल के सागर राजपूत और संत विवेकानद के छात्र देवांग बैस ने स्कूल में प्रथम स्थान लेकर नाम किया रोशन

औरैया/बिधूना। सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आते ही कस्बे के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मानजनक अंक प्राप्त करने पर उनकी सफलता पर स्कूल के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कस्बे के रैपिड ग्लोबल स्कूल में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का स्कूल के एज्यूकेटिव डायरेक्टर अनुपम सिंह भदौरिया व निदेशिका दीप्ति कमल राठौड ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई डेट हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।

छात्र सागर राजपूत ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, 95 प्रतिशत अंक लाकर सुमित कुमार द्वितीय व अरुषय मंगलम कुमार ने 94 .6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ 40 छात्रों ने 80 से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुये एज्यूकेटिव डायरेक्टर अनुपम सिंह भदौरिया ने शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकोें को भी उनके प्रयासो के लिए बधाई दी।

स्कूल की शिक्षा निदेशिका दीप्ती कमल राठौड़ व प्राचार्य मुरलीधर सक्सेना ने इस मौके पर बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौंसला बढाया। वहीं सागर राजपूत, सुमित कुमार व अरुषय मंगलम कुमार ने प्रशासनिक सेवा में जाने का संकल्प किया है।

वहीं नगर में मौजूद संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। यहां के छात्र देवांग बैस ने 93 प्रतिशत अनो लाकर स्कूल में प्रथम स्थान, अखंड चौहान 87 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान व अंजली राजपूत ने 81.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के अन्य छात्रों मोहम्मद अयान 81.2प्रतिशत, अनुज फैज 80.6प्रतिशत, हर्ष पाठक 80 प्रतिशत व मोहम्मद साहिल ने 80प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का मान बढ़ाया।

स्कूल के 30 बच्चों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए तथा बाकी बचे छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत के ऊपर अंक अर्जित किये। स्कूल का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा।

स्कूल के डायरेक्टर प्रो. रमेश चंद्र अग्निहोत्री व मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अग्निहोत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था के शिक्षक अजमेर सिंह, अखिलेश त्रिवेदी, एस. के. वर्मा, अनूप सक्सेना, रवि चौबे, सुरेश यादव, अवनीश दुबे, ए.के. शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...