Breaking News

औरैया: बिधूना व्यापार मंडल का गठन, संजय कुमार बने नगर अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविकांत वर्मा ने महामंत्री कौशलेंद्र पोरवाल के आवास पहुंचकर बिधूना व्यापार मंडल की टीम को गठित किया। जिसमें संजय कुमार को नगर अध्यक्ष, शरद कुमार उर्फ अनिल को महामंत्री, नीलेश कुमार पोरवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं वपर मंडल की युवा इकाई का गठन करते हुए अनिल गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष, नितेश पोरवाल व अंकित पोरवाल को जिला उपाध्यक्ष, सन्तोष गुप्ता को कोषाध्यक्ष था कौशल पोरवाल को महामंत्री बनाया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रविकांत वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी से सभी के साथ सामान व्यवहार रखते हुए दुकानदारों की समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश करें। साथ इस इस कोरोना वैश्विक बीमारी काल में शासन-प्रशासन द्वारा बांये डाई नियमों का पालन करके देश हिट में अपना सहयोग दें।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों ...