Breaking News

लॉक डाउन का पालन कराने में जुटे पुलिस कर्मियों को साई ट्रेस्ट ने किया सम्मानित

अछल्दा/औरैया। कोरोना वायरस महामारी के जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना के योध्दाओं  का सम्मान कर हौसला बढ़ाने का सिलसिला कस्बे मे जगह जगह जारी है वही अछल्दा थाना में सभी पुलिस कर्मियों को तेल, सेनेटाइजर, माक्स, डाबर आमला के सभी प्रॉजेक्ट वितरित किये और फूल माला पहनाकर डायल 112 व थाना अछल्दा पुलिस कर्मियों का उत्साह बढाते हुए फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया।

कोरोना से जंग को लेकर देश मे लॉक डाउन चल रहा है।कस्बे व गांव में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अछल्दा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह चौहान सहित पुलिस के जवान सुबह से देर रात तक थाना क्षेत्र के नगर व गांव में कड़ी मशक्कत करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील करने के साथ ही बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखकर कोरोना को हराने में जी जान से जुटे हुए हैं।

जिसको लेकर अछल्दा साई ट्रेस्ट के लोगों ने पुलिस पर पुष्पों की वर्षा करते हुए बचाव सामिग्री देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान राजू महेश्वरी, आशुतोष सिंह गौर, पवन गुप्ता, केशव पोरवाल, आलोक चैरसिया, अमित ठाकुर, लालजी गुप्ता, बोले गुप्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...