औरैया/बिधूना। समाजसेवी रानू खान ने मुस्लिम भाईयों से अपील करते हुए कहा कि वह माह रमजान में लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहकर रोजा, नमाज औऱ तराबीह अदा करें। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के चलते हुए दुनिया भर के मुक़्क़द्दस इबादतगाह बन्द है, यहाँ तक कि मजहबे इस्लाम का सबसे बड़ा इबादतगाह मक्का शरीफ भी आम जनता के लिये बन्द है।
ऐसे हम सभी को रमजान के महीनों में घरो में रहकर रोजा इफ्तार, नमाज को अदा करने की जरूरत है। जब हम ये तय कर लेंगे की हमे कोरोना की जंग को हर हाल में जीतना है तो कोरोना हमारे देश, प्रदेश और जिले से जरूर जरूर भाग जायेगा इसलिये सभी भाईयो से अपील है कि घर पर ही सुरक्षित रहे।
कोई भी बहुत जरूत पड़ने पर ही बाहर निकले और बिना मास्क के ना निकले। और खुदा से दुआ करे कि हमारे देश से, हमारे प्रदेश से और हमारे जिले से कोरोना जैसी संक्रिमत बीमारी हमेशा-हमेशा के लिए चली जाए।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर