Breaking News

ई-वाहनों की बिक्री 55% बढ़ी; ई-दोपहिया खरीदार भी बढ़े; स्क्रैप को नहीं मिल रही अपेक्षित प्रतिक्रया

वाहनों से जुड़ी रोचक जानकारी सामने आई है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई, 2024 में सालाना आधार पर 55.2 फीसदी बढ़कर 1,79,038 इकाई पहुंच गई। ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 फीसदी की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है। एक साल पहले की समान अवधि में कुल 1,16,211 ई-वाहन बिके थे। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 फीसदी बढ़कर 1,07,016 इकाई पहुंच गई। जुलाई, 2023 में देशभर में कुल 54,616 ई-दोपहिया वाहन बिके थे।

1,79,038 इलेक्ट्रिक वाहन बिके देशभर में जुलाई में
ई-तिपहिया वाहनों की बिक्री 18.18 फीसदी बढ़कर 63,667 इकाई पहुंच गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 816 इकाई पहुंच गई। हालांकि, ई-यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 2.92 फीसदी घटकर 7,541 इकाई रही।

15 साल पुराने वाहनों के स्क्रैप को नहीं मिल रही है प्रतिक्रिया
15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की योजना को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। हर महीने 4,000-5,000 गाड़ियां ही स्क्रैप के लिए आ रही हैं। ऐसे में 9 लाख गाड़ियों को स्क्रैप करने का सरकार का लक्ष्य लंबा खिंच सकता है। पिछले साल केंद्र सरकार ने 9 लाख पुराने वाहनों को स्क्रैप में भेजने के लिए मंजूरी दी थी। उद्योग के मुताबिक, पंजीकृत व्हीकल स्क्रैप फैसिलिटी (आरवीएसएफ) में हर साल 40,000-50,000 वाहन आ रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...