Breaking News

अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने मनाई संत रविदास की जयंती

अयोध्या। सपा महानगर कार्यालय पर जिला व महानगर कमेटी द्वारा संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा संत रविदास जी एक विद्वान संत और समाज सुधारक थे। माघ माह के पूर्णिमा तिथि को उनकी जयंती मनाई जाती है। संत रविदास महान समाज सुधारक माने जाते थे। उन्होंने समाज मे फैले विभिन्न बुराइयों को खत्म करने का काम किया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से जाति पाती ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने का समाज को संदेश दिया।

मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, दान बहादुर सिंह, डॉ घनश्याम यादव, वीरेंद्र गौतम, अरौनी पासवान, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, रोली यादव, रितेश यादव, राम बख्श यादव, सूर्यभान यादव, जगन्नाथ यादव, ऋतुराज सिंह, सुनील तिवारी, महमूद खान, अनस खान, अभय द्विवेदी, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

भ्रष्टाचार सूचकांक में दो स्थान नीचे फिसला पाकिस्तान, अफ्रीकी देशों की स्थिति और भी खराब

  इस्लामाबाद: करप्शन परसेप्शन इंडेक्स यानी कि CPI में पाकिस्तान 2 पायदान नीचे खिसककर 135 पर ...