Breaking News

समीर वानखेड़े की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स मामले की जांच पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, ये हैं पूरा मामला

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच कर रहे और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे हैं।

उनके दिल्ली आने के बाद लगातार ये खबरें आ रही हैं कि वह इस मामलेन में आगे की जांच के लिए पहुंचे हैं। लेकिन इस बारे में बातचीत करते हुए समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और वो दिल्ली कुछ काम के सिलसिले में पहुंचे हैं।

समीर वानखेड़े जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें तुरंत मीडिया ने घेर लिया और उनसे कई सवाल जवाब किए।समीर वानखेड़े ने ये भी कहा कि वो क्रूज ड्रग्स कि जांच का नेतृत्व कर रहे हैं और वो इस केस में जल्द ही नया अपडेट लेकर सामने आएंगे।

आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के जांचकर्ता समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इस केस के एक गवाह प्रभाकर ने समीर वानखेड़े पर रिश्वत का आरोप लगाया, जिसके बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ भी जांच तेज कर दी है।

About News Room lko

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...