Breaking News

महापौर संयुक्ता भाटिया ने वीर शिरोमणि गुलाब सिंह लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने वीर शिरोमणि गुलाब सिंह लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि आज हमारे देश को स्वंतत्रता दिलाने में ना जाने कितने वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया है। हमारे अवध की धरती भी वीर सपूतों के बलिदान से सिंचित है। ऐसे ही अमर बलिदानियों में गुलाब सिंह लोधी का भी नाम दर्ज है।

आज़ादी के नायकों में उनका नाम भले ही बहुत कम लोग जानते है लेकिन हम लखनऊ के लोग उनकी वीरता को भली भांति जानते है। वर्ष 1928 में जब स्वतंत्रता आंदोलन पूरे देश में चल रहा था उसी समय क्रांतिकारियों का एक समूह इसी पार्क में झंडा फहराना चाहता था जिसके बाद अंग्रेज़ों ने इस पार्क को पूरी तरह से घेर लिए था। उन्ही के बीच से क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी ने इसी ऐतिहासिक झंडेवाला पार्क में आज़ादी से उन्नीस साल पहले ही अंग्रेजों के सामने पेड़ पर चढ़कर तिरंगा लहरा दिया था, जिसके बाद अंग्रेज़ों ने उन्हें गोली मार दी थी। बहुत कम उम्र में ही उन्होंने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी। इस घटनाक्रम के बाद से ही यह पार्क झंडेवाला पार्क के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्क को झंडेवाला पार्क के नाम से जाना जाता है और जिस तिरंगे झण्डे के लिए वीर सपूत गुलाब सिंह लोधी ने अपनी जान दी उस पार्क में तबसे 92 वर्षों तक कोई तिरंगा झण्डा नहीं था। तब मैंने यह फैसला किया कि झण्डे वाले पार्क के नाम के अनुरूप इस पार्क में एक भव्य तिरंगा झण्डा होना चाहिए यही वीर शिरोमणि गुलाब सिंह लोधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और आज इस पार्क में शान से लहराता हुआ विशाल तिरंगा झण्डा रोमांचित एवं गर्वान्वित करता है।

इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग मध्य विधानसभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता, विन्ध्वासिनी कुमार, राम शंकर राजपूत, राम कुमार वर्मा, किशन लोधी सहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस के 22 छात्रों को भारत सरकार द्वारा 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के 22 मेधावी छात्रों को भारत सरकार ...