Breaking News

संजय वर्मा ‘दृष्टि’ को भाषा गौरव सम्मान

इंदौर साहित्य सागर संस्था के102वे कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश से आए साहित्कारों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । इसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय कृति काव्यसागर के विमोचन समारोह में अध्यक्ष- मथिलाप्रसाद त्रिपाठी(राष्ट्रपति से सम्मानित) मुख्य अतिथि युक्त चंद्रसेन विराट वरिष्ठ साहित्यकार,विशेष अतिथि युक्त राजकुमार वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं न्यायाधीश,डॉ योगेंद्र नाथ शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार की उपस्थिति में प्रीतमलाल दुआ सभागृह में अनेक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। मनावर के संजय वर्मा ‘दृष्टि’ को ‘भाषा गौरव’ सम्मान उनके समग्र लेखन तथा साहित्य धर्मिता के लिए साल श्रीफल,स्मृतिचिन्ह से विभूषित करते हुए सम्मानित किया गया। सभी ने उन्हें बधाई दी।


About Samar Saleel

Check Also

बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया में 123 छात्र छात्राओं को मिला निःशुल्क टैबलेट

सुल्तानपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया कादीपुर (Badli Mahavidyalaya ...