गोरखपुर. चिल्लूपार के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि पूर्व सभापति,पूर्व केबिनेट मंत्री,पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक के घर बगैर सर्च वारन्ट और साजिशन छापेमारी व उत्पीड़नात्मक कार्रवाई सरकारी एंव प्रशासनिक अमले का दुरूपयोग है। इससे उनके समर्थक और शुभचिन्तक बेहद आहत हुए हैं।
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए पुलिस के इस कायराना कार्रवाई के विरोध मे सोमवार सुबह दस बजे वह समर्थको के साथ डीएम कार्यालय पर धरना देंगे।
विधायक ने कहा कि एसपी सिटी हेमराज मीणा पुलिसकर्मियो के साथ गेट पर तैनात मेरे गार्ड को पीटते हुए जबरजस्ती घर में घुस गये,जब एसपी सिटी से पूछा गया तो कोई संतोष जनक जबाब नही दे सके। हांलाकि कुछ देर बाद ही इस छापेमारी की कार्यवाई में पकड़े गये सभी लोगों को छोड़ दिया गया।
उन्होंने पुलिस पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लामबंद हो गये हैं। सभी बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का एेलान किया है।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल