Breaking News

फिल्मों में विलेन बन दर्शकों के दिलों पर छा गए संजू बाबा, लिस्ट में ‘कांटे’ और ‘कारतूस’ भी शामिल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की गिनती उन कलाकारों में होती है जो जितनी खूबसूरती से हीरो का रोल निभाते हैं उतनी ही सिद्दत से विलेन की भूमिका को भी जीते हैं। आज ही के दिन साल 1999 में उनकी फिल्म ‘कारतूस’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वे विलेन की भूमिका में नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ‘कारतूस’ की कुल कमाई लगभग 14 करोड़ रुपये थी। इस फिल्म में वे मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आए थे। आइए आज आपको हम ‘कारतूस’ के अलावा संजय दत्त की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें निगेटिव किरदार निभा कर वे दर्शकों के दिलों पर छा गए थे।

संजय दत्त उन स्टार्स में शामिल हैं जिन्हें दर्शकों ने विलेन और हीरो दोनों ही किरदारों में काफी पसंद किया है. संजय दत्त के करियर की बात हो और उनकी फिल्म ‘खलनायक’ का जिक्र न हो तो बात अधूरी रह जाएगी। साल 1993 में आई इस फिल्म में संजय दत्त के विलेन के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद वे 1999 में एक बार फिर से विलेन बनकर दर्शकों के सामने लौटे थे। फिल्म ‘वास्तव’ में उन्होंने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायलॉग आज भी दर्शकों के जबान पर है।

संजय दत्त बॉलीवुड के शायद पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खलनायक बनकर फैंस का दिल जीता है। साल 2004 में आई फिल्म ‘मुसाफिर’ में संजय दत्त किलर ‘बिल्ला’ के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में उनका स्टाइलिश अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसी साल संजय दत्त एक और फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आए थे। फिल्म ‘प्लान’ उन्होंने ‘मूसाभाई’ नाम के मशहूर किरदार को निभाया था।

संजय दत्त के एंटी-हीरो फिल्मों की बात हो और अगर हम उनकी फिल्म ‘अग्निपथ’ का जिक्र न करें तो बात अधूरी रह जाएगी। इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे। यहां देखने वाली बात यह है कि ऋतिक फिल्म में हीरो थे, लेकिन दर्शकों की तालियां संजय दत्त ‘कांचा चीना’ बनकर बटोर ले गए। इस फिल्म में उनके लुक की खूब तारीफ हुई थी। दर्शक आज भी उनकी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

संजय दत्त ग्रे किरदार निभा कर अक्सर बाजी मार जाते हैं। साल 2019 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘पानीपत’ था। इस फिल्म वे ‘अहमद शाह अब्दाली’ की भूमिका नजर आए थे। इस फिल्म के अलावा वे ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में भी नेगिटिव किरदार में दिखाई दिए थे। दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद आया था।

About News Desk (P)

Check Also

जेन मलिक ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया लियाम पायने को ट्रिब्यूट, भावुक हुए ‘वन डायरेक्शन’ के प्रशंसक

गायक जेन मलिक (Zane malik) अपने ‘स्टेयरवे टू द स्काई’ टूर पर हैं। इसी बीच ...