Breaking News

यूपी के 12 जिलों के लिए मोबाइल वाणी के नंबर जारी 

लखनऊ के बांस मंडी स्थित होटल कॉन्टिनेंटल में चल रही दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। यूपी के 11 जिलों से आए प्रतिभागियों ने पूरे जोशो खरोश से इसमें भाग लेकर निश्चय किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वह मोबाइल वाणी द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और हर घर रिपोर्टर की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर ग्राम वाणी के डायरेक्टर सुल्तान अहमद ने 12 अलग-अलग जिलों के नंबरों को जारी किया। जिस पर जिला निवासी किसी भी समय हर प्रकार के प्रकार के फोन से केवल एक मिस कॉल देकर अपने जिले की खबरें सुन सकते हैं और अपने मोबाइल का तीन नंबर दबाकर उस पर अपनी प्रतिक्रिया या अपनी समस्या अथवा खबर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

यूपी के 12 जिलों के लिए मोबाइल वाणी के नंबर जारी 

प्रत्येक जिला के नामों को मोबाइल वाणी से जोड़ दिया गया है जैसे यूपी मोबाइल वाणी के लिए 926661611, लखनऊ मोबाइल वाणी के लिए 8929300720, मिर्जापुर मोबाइल वाणी के लिए 9266617999, बलरामपुर मोबाइल वाणी के लिए 9540572020, बहराइच मोबाइल वाणी के लिए 9540532020, बस्ती मोबाइल वाणी के लिए 8929300701, श्रावस्ती मोबाइल वाणी के लिए 8929300712, गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के लिए दो 9266300111, बनारस मोबाइल वाणी के लिए 9899477111, चित्रकूट मोबाइल वाणी के लिए 8929300713, बांदा मोबाइल वाणी के लिए 8929300715, हमीरपुर मोबाइल वाणी के लिए 8929300716 उन्होंने ग्रामीणों और प्रदेश निवासियों से अपील की है कि अपने-अपने जिलों के नंबरों पर एक बार मिस कॉल देकर इसे जरूर सुने और दूसरों के साथ भी साझा करें ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके।

👉मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मिजोरम में मैतेई समुदाय को मिली धमकी, कहा जान प्यारी है तो…

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी यह सेवाएं स्मार्टफोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मोबाइल वाणी ऐप डाउनलोड करके भी लिया जा सकता है। राजीव रंजन ने प्रतिभागियों को मोबाइल वाणी एप्लीकेशन यूज़ करने का तरीका सिखाया और उन्हें प्रैक्टिकली 1-1 न्यूज़ लिखवा कर रिकॉर्डिंग करने और समाचार की बारीकियों, शब्दों का चयन, 5W1H इत्यादि पर प्रकाश डाला।

यूपी के 12 जिलों के लिए मोबाइल वाणी के नंबर जारी 

कार्यशाला के समापन पर प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सनी श्रीवास्तव, रफी अहमद सिद्दीकी, अमरजीत कुमार इत्यादि ने प्रतिभागियों और एक्सपर्ट्स का शुक्रिया अदा किया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...