Breaking News

‘आल इण्डिया इण्डियन इन्टेलीजेन्स टेस्ट’ में सीएमएस की सान्या अव्वल

लखनऊ। एक राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी अख़बार के तत्वाधान में आयोजित ‘आल इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट’ प्रतियोगोता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की कक्षा-9 की छात्रा सान्या श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के कक्षा 5 से 12 तक के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सान्या ने सफलता का श्रेय दिया अपने माता-पिता और शिक्षकों को

यह प्रतियोगिता छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानने, निखारने के साथ ही उसे और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की इस मेधावी छात्रा ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा, ज्ञान व सृजनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। सान्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों के अलावा विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Report – Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...