Breaking News

सपा नेता ने किया नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का सम्मान

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रत्याशी सलोन (सु.) चौधरी सुरेश कुमार निर्मल ने सलोन विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 170 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से उनके घर-घर जाकर मिले। समाजवादी पार्टी व अपनी व्यक्तिगत तरफ से उनहें जीत की बधाई दी एवं उनका स्वागत सम्मान किया। ग्राम प्रधानों का इस बात का आश्वासन दिया कि उन्हें अपने ग्राम के सर्वांगीण विकास को पूरा करने के लिए पूरा सहयोग किया जायेगा।

चौधरी सुरेश कुमार निर्मल ने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की बुनियाद है। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने का डा. राम मनोहर लोहिया का पुराना सपना था। ग्राम पंचायतों में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो इसके लिए सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव ने पंचायती राज में आरक्षण की व्यवस्था करायी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ग्राम प्रधानों के सम्मान में अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में मानदेय की व्यवस्था की थी।

चौ. सुरेश निर्मल ने कचनांवा, टेकारी, मझिलहा, बेतौरा, पोठई, मऊ, रोखा, बेवल, कपूरपुर, छतोह, कूढ़ा, सुरैया मुक्किल, घीसीगढ़, इटारा, पारी, परहारी, ठेकहाई, बेवली, बिसरिया, सलोन देहात, लालापुर, धरई, केमूपुर, कमरूद्दीनपुर, कपूरपुर, उसरी आदि गांवों के नवनिर्वाचित प्रधानों से शिष्टाचर भेंट किया। इस अवसर पर उमेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह, मो. नसीर, हरिकेश पासी, लालता यादव, मो. अशरफ, राकेश निर्मल, विमल पटेल, बबलू यादव, पुत्तन यादव, सोनू चैरसिया आदि लोग साथ रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...