कुशीनगर, (मुन्ना राय)। हाटा विकास खण्ड के चुरामनछपरा गांव में बुधवार को स्वर्गीय विजेश्वरी देवी (Late Vijayeshwari Devi) की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में परिजनों ने जरूरतमंद माताओं को साड़ी भेंट किया और नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु आम के पौधे का रोपण हुआ। साड़ी पाने वाली महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिख रही थी।
मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस लगातार चौथे साल पहले पायदान पर, जानें शीर्ष 10 में और कौन
पुण्यात्मा के देवर सुशील मिश्र ने कहा कि भाभी का दीन, दुखियों, जरूरतमंदों से विशेष जुड़ाव था। उनके पास से कभी कोई निराश नही लौटा। ऐसे में उनके पुत्रों द्वारा पुण्यतिथि मनाना और इस अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर अभय नारायण मिश्र, आनंद नारायण मिश्र, आशीष नारायण मिश्र, अमित नारायण मिश्र, डा रागिनी मिश्रा, रमेश मिश्र, पंखुड़ी, सौभाग्य, नयी दिशा सचिव डॉ हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।