Breaking News

साल 2019 में ब्राजील औपचारिक रूप से ब्रिक्स राष्ट्रों का बना अध्यक्ष देश, अब होगा यह सम्मेलन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर को ब्राजील (Brazil) की राजधानी ब्रासीलिया में होगा। साल 2019 में ब्राजील औपचारिक रूप से ब्रिक्स राष्ट्रों का अध्यक्ष देश बना। इस शिखर सम्मेलन से पहले ब्राजील के वार्गास कोष के ब्राजील-चीन (China) अनुसंधान केन्द्र के प्रधान एवेनद्रो कार्वालहो ने बोला कि इस बार ब्रिक्स राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन का आयोजन बहुपक्षीयवाद के महत्व की पुष्टि है। अर्थव्यवस्था, नवाचार व विज्ञान और तकनीक इस बार के मुख्य मामले बनेंगे।

उन्होंने बोला कि ब्रिक्स राष्ट्रों की आरंभ से अब तक दूसरा दशक हो चुका है। आगामी दस साल चुनौतियों से भरपूर होंगे। अगर पांच देश एक साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे तो ब्रिक्स देश जरूर मुश्किलों को दूर करके आशा भरे तीसरे दशक का स्वागत कर सकेंगे। बताते चलें कि, बीते दस वर्षो में ब्रिक्स व्यवस्था स्थिरता के साथ आगे बढ़ी है, जिसने विकासशील राष्ट्रों के बीच एकता, योगदान और समान विकास को मजबूत करने में बड़ी किरदार अदा की है।

 

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...