Breaking News

सऊदी अरब के प्रिंस ने हैक करावाया था अमेजाॅन सीईओ का मोबाइल

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने साल 2018 में अमेजॉन के सीईओ और वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। ब्रिटेन के समाचार पत्र द गार्जियन ने इस बात का दावा किया है।

हालांकि गार्जियन ने यह कहा है कि इस फोन से क्या लिया गया या इसका इस्तेमाल किस तरह से किया गया, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यह दावा किया कि महज कुछ ही घंटों के अंदर बेजोस के फोन से बड़ी संख्या में आकंड़ों को हासिल किया गया था।

समाचार पत्र ने कहा कि व्हाट्सएप पर आए एक संदेश को खोलने के बाद बेजोस का फोन हैक हो गया, जिसे क्राउन प्रिंस के निजी अकांउट से भेजा गया था।
द गार्जियन ने कहा कि उन्हें (बेजोस को) इस नंबर से एक कोड वाली वीडियो फाइल मिली थी, जिसने एक डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण के परिणामों के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर आदमी के फोन को हैक कर लिया।

गार्जियन ने अनाम सूत्रों के हवाले से कहा, “जब उस साल एक मई को यह अनपेक्षित फाइल भेजी गई तब इन दोनों के बीच व्हाट्सएप पर दोस्तानापूर्वक आम बातें हो रही थीं।”

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी राज्य

विकसित भारत की नींव मजबूत करने में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा : ...