Breaking News

चीनः कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या हुई 56

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चेतावनी दी कि नए कोरोना विषाणु के फैलने की वजह से देश मुश्किल स्थिति का सामना कर रहा है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि विषाणु फैलने के खिलाफ लड़ाई चीन जीतेगा। चीन में अबतक इस विषाणु से 56 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2000 लोग संक्रमित हैं। विषाणु को तेजी से फैलने से रोकने के लिए चीन ने शनिवार को घोषणा की कि वह अगले 15 दिनों में वुहान में 1,300 बिस्तरों का दूसरा अस्थायी अस्पताल बनाएगा। विषाणु से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए दस दिन में बनने वाले 1,000 बिस्तरों के अस्पताल से अतिरिक्त होगा।

यह विषाणु हांगकांग, मकाऊ, ताइवान, नेपाल, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और अमेरिका तक फैल गया। जापान ने शुक्रवार को वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि की। चीन में पहली बार विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद एक हजार के पार कर गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि 2000 पुष्ट मामलों में से शुक्रवार रात तक 237 लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...