अमेरिका में एक 16 वर्षीय लड़के ने इतिहास रच दिया है। लड़के ने वीडियो गेम खेलकर 2 करोड़़ का इनाम जीत लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी ई-स्पोर्ट्स में ये सबसे बड़ी प्राइज़मनी है।
16 वर्षीय इस युवक का नाम कायल जेर्सड्रॉफ है। लड़के को ये इनाम आर्थर एश स्टेडियम न्यूयॉर्क में दिया गया। ये वही स्टेडियम है, जहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। ब्रिटेन के जैडेन एशमैन दूसरे नंबर पर रहे उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपये मिले।
फाइनल राउंड में करीब सौ खिलाड़ी एक साथ बड़े स्क्रीन पर एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे थे। 10 हफ्ते तक चले इस कॉम्पिटिशन में 30 देशों के 4 करोड़ खिलाड़ियों ने क्वालीफाइंग राउंड में भाग लिया था। पहली बार हुए इस कॉम्पिटिशन में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए। करीब 200 करोड़ के इनाम बांटे गए। इसके अलावा आखिरी दौरे में पहुंचे हर खिलाड़ी को करीब 34.5 लाख रुपये दिए गए।