Breaking News

SBI ने किया अलर्ट : डेबिट कार्ड से नहीं बरती ये सावधानियां तो अकाउंट हो सकता है खाली

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को अपने ट्विटर हैंडल से नया अलर्ट दिया है. एसबीआई का कहना है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम का इस्तेमाल करते वह इन सावधानियों को बरतें. एसबीआई का कहना है कि अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को अपने फोन में सेव न करें. साथ ही कहा है कि बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी फोटो खींचकर न रखें. बैंक का कहना है कि अपना ओटीपी पिन शेयर न करें.

एसबीआई ने पेश किया वर्चुअल कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक वर्चुअल कार्ड प्रदान करता है जो एक डेबिट कार्ड है. यह ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके बनाया जा सकता है. इस कार्ड का उपयोग किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट खरीदारी करने के इस्तेमाल किया जा सकता है.

एसबीआई वर्चुअल कार्ड की विशेषताएं

1. एसबीआई वर्चुअल कार्ड प्राथमिक कार्ड और अकॉउंट डिटेल की जानकारी छिपाता है, जिससे किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि की संभावना कम हो जाती है.

2. एसबीआई वर्चुअल कार्ड 48 घंटे या लेनदेन पूरा होने तक वैध है.

3. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के सफल सत्यापन के बाद ही एसबीआई वर्चुअल कार्ड निर्माण और ऑनलाइन लेनदेन अधिकृत है.

4. एसबीआई ग्राहक अपनी नेट बैंकिंग राशि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

5. एसबीआई वर्चुअल कार्ड बनाने के लिए न्यूनतम लेनदेन राशि 100 है और अधिकतम 50,000 है.

6. एसबीआई वर्चुअल कार्ड का उपयोग किसी भी ऑनलाइन मर्चेंट साइट पर किया जा सकता है जो वीजा कार्ड स्वीकार करता है.

7. SBI vitual card एक सिंगल यूज कार्ड है, अर्थात एक बार सफलतापूर्वक उपयोग करने के बाद इसका पुन: उपयोग नहीं किया जा सकता है.

8. यह राशि केवल तभी डेबिट की जाती है, जब वर्चुअल कार्ड का उपयोग करके वास्तविक खरीद सफलतापूर्वक पूरी की जाती है.

ऐसे बना सकते हैं SBI वर्चुअल कार्ड

अपने SBI ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट (www.onlinesbi.com) पर जाएं.

टॉप बार पर ‘ई-कार्ड’ टैब पर क्लिक करें.

‘वर्चुअल कार्ड जेनरेट’ टैब पर क्लिक करें.

उस खाते का चयन करें जिसे आप वर्चुअल कार्ड में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...