भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। देश के इस अग्रणी बैंक ने सोमवार को होम लोन बाहरी बेंचमार्क दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की, जिसके बाद बैंक की होम लोन की दरें 7.90 फीसदी हो जाएंगी। बैंक की ओर से घोषित की गई ये नई दरें एक जनवरी 2020 से ही लागू हो जाएंगी।
एसबीआई हर तिमाही में अपने रेट को रिवाइज करता है। अभी एसबीआई का न्यूनतम होम लोन रेट 8.15 फीसदी है। इस ताजा कटौती के बाद एक जनवरी से बैंक का न्यूनतम होम लोन रेट घटकर 7.90 फीसदी पर आ जाएगा। यानी 1 जनवरी 2020 से जो भी ग्राहक एसबीआई से होम लोन लेंगे, उन्हें 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दर देना होगा। हालांकि, आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंकों बाहरी बेंचमार्क दर पर रिस्क प्रीमियम जोड़ने की छूट है। ऐसे में अंतिम ब्याज दर 7.90 फीसदी से ज्यादा हो सकती है। एसबीआई इस साल में अब तक एक साल की मार्जिनल कॉस्ट लैंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 65 आधार अंकों की कटौती कर चुका है।
दिसंबर में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसके बावजूद एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने का बाद भी ब्याज दरों में कटौती करने वाला एसबीआई पहला बैंक बन गया है। आरबीआई इस साल में 135 आधार अंकों तक की कटौती कर चुका है, जबकि बैंकों ने नए लोन के मामले में अधिकतम 44 आधार अंकों तक की कटौती की है।