Breaking News

SBI की धांसू स्कीम… 400 दिनों के निवेश पर मिल रहा जोरदार ब्याज, बस 7 दिन का मौका

साल 2023 खत्म होने में अब महज हफ्तेभर का समय बाकी रह गया है और देश भर में नए साल 2024 (New Year 2024) के स्वागत की तैयारियां भी तेज हो गई हैं. इस दिसंबर महीने के साथ ही कई जरूरी कामों की डेडलाइन भी खत्म हो रही है.

इन जरूरी कामों में निवेश से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं, जिनमें से एक है एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना (SBI Amrit Kalash FD Scheme), जिसमें 400 दिनों के निवेश पर जबर्दस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2023 को खत्म होने जा रही है.

डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद कम
SBI Amrit Kalash स्कीम की डेडलाइन इससे पहले बीते 15 अगस्त 2023 को खत्म हो रही थी, जिसे बैंक की ओर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया था. फिलहाल, तक इस योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में एसबीआई की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि अब इस FD Scheme में निवेश करने के लिए महज 7 दिनों का समय बचा है. ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.

गौरतलब है कि स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था और इसकी डेडलाइन 23 जून 2023 तक निर्धारित की गई थी. लेकिन, बैंक ने लास्ट डेट खत्म होने से पहले ही अमृत कलश योजना में निवेश के लिए ग्राहकों को 15 अगस्त 2023 तक मौका दे दिया. इसके बाद इसे एक बार फिर से बढ़ाकर अप्लाई करने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक मौका दिया गया था, जो खत्म होने जा रही है.

सिनियर सिटीजंस को 7.6% का ब्याज
SBI की इस स्पेशल एफडी स्कीम में जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो वहीं सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है. इस स्कीम पर मेच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है. टीडीएस, इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. अमृत कलश एफडी में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.

इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान है. यानी आप मेच्योरिटी डेट से पहले पैसा निकाला जा सकता है. बैंक के अनुसार, Amrit Kalash FD में निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. इसमें आप योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अकाउंट खुलवाना है बेहद आसान
Amrit kalash FD Scheme के तहत खाताधारक अपने ब्याज को मासिक, तिमाही, छमाही व पूरे साले के आधार पर ले सकते हैं. टीडीएस से काटा गया ब्याज ग्राहक के खाते में जमा हो जाता है. आप आयकर (आईटी) नियमों के अनुसार टैक्स कटौती छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकते हैं. स्कीम के तहत 19 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं.

अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), आइडेंटिटी प्रूफ, एज आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, वैध मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और ई-मेल आईडी जरूरी होती है. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको SBI Branch में जाना होगा.

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...