Breaking News

यूपी दिवस के अंतिम दिन छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

फिरोजाबाद। गांधी पार्क मैदान में आयोजित तीन दिवसीय उ.प्र. दिवस के अंतिम दिन विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, विधायक टूण्डला प्रेमपाल सिंह धनगर की उपस्थिति में छात्रवृत्ति योजना के 23 छात्र एवं छात्राओं को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के द्वारा छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनु. जाति व सामान्य वर्ग के 425 छात्रों को धनराशि 13.40 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2554 छात्रों को धनराशि 46.66 लाख, अल्पसंख्यक वर्ग के 166 छात्रों को धनराशि 05.23 लाख से लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन एवं प्रशासन द्वारा लोगों के विकास के लिए अनेक कार्य किए जा रहे है।

प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वंय भी लाभान्वित हो एवं अपने आस-पास के लोगों को लाभान्वित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शंकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र सिंह एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...