Breaking News

स्कूली बच्चों ने बाल दिवस पर लगा मेला, बच्चो ने जमकर मचाया धमाल

रायबरेली। जगतपुर स्थित बलिकरन सिंह स्मारक इंटर कालेज में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन कर यह दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को #उपहार भी दिए गए। बच्चों ने विद्यालय में कई तरह की दुकानें लगाई जिसकी सभी ने खरीददारी भी की। मनोरंजन के लिए विद्यालय की ओर से खेल, प्रतियोगिता एवं ऐसी अनेकों मनोरंजक व्यवस्थाएं की गईं थीं।

जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ सके। साथ ही मेले के स्वादिष्ट और लजीज़ व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, डीके मिश्रा ब्रजेश कुमार, डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

प्रबंधक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और विद्यालय बच्चों को अनुशासन के साथ साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

एफआरआई रोड पर हादसा, चलती गाड़ी पर गिरा बड़ा पेड़, एक सवारी की मौत

देहरादून:  देहरादून में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बल्लूपुर चौक से एफआरआई की तरफ ...