Breaking News

अस्पताल में आने वालों की हो स्क्रीनिंग, संदिग्ध लोगों का लिया जाये सैम्पल: डीएम

औरैया। मंगलवार को जिलाधिकारी ने बिधूना सीएचसी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, कोविड-19 हेल्प डेस्क व कोविड-19 स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 की जांच हेतु की जा रही सैम्पलिंग के विषय में सीएचसी प्रभारी से जानकारी मांगी, जिस पर सीएचसी प्रभारी वी. पी. शाक्य ने बताया कि मंगलवार को 8 व्यक्तियों की सैंम्पलिंग की गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाए। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसका सैंपल लिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। अस्पताल में साफ-सफाई रखी जाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...