Breaking News

जहां कूड़े के ढेर, वहां बनाए जाएंगे सेल्फी पॉइंट; मथुरा में इन स्थानों की बदलेगी सूरत

मथुरा:  मथुरा नगर की पंचकोसीय परिक्रमा सहित अन्य क्षेत्रों से चार दशक पुराने कूड़ा स्थलों को हटाकर उनके स्थान पर सौंदर्यीकरण कर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए गाजियाबाद की एजेंसी नेचर ग्रीन द्वारा चार कूड़ा स्थलों को चिह्नित कर कार्य शुरू कर दिया है, जबकि चार अन्य स्थानों को चिह्नित किया गया है।

नगर के उन मुख्य मार्ग और परिक्रमा वाले क्षेत्र जहां से लोगों का अवागमन अधिक रहता है। प्राथमिकता के आधार पर नगर आयुक्त के निर्देश पर पुराने कूड़ा स्थलों को समाप्त किया जा रहा है। घरों से निकलकर उन कूड़ा स्थल पर प्रतिदिन डालने वाला कूड़ा सीधे कूड़ा गाड़ी से डंपिंग ग्राउंड ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन कूड़ा स्थलों का सौंदर्यीकरण कर सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है।

ये स्थान किए गए चिन्हित
घर-घर से कूड़ा एकत्र करने का कार्य कर रही गाजियाबाद की नेचर ग्रीन कंपनी द्वारा परिक्रमा मार्ग सहित चार कूड़ा स्थलों को चिह्नित किया है। इनमें परिक्रमा मार्ग जनरल गंज, लक्ष्मीनगर चौराहा, ज्ञानदीप स्कूल के सामने, श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में जगन्नाथ फ्लाईओवर के नीचे बने कूड़ा स्थल शामिल हैं। इन कूड़ा स्थलों से कूड़ा डालने की लोगों की आदत को एक माह से अधिक समय में खत्म किया गया।

निगरानी के लिए कर्मचारी रहेंगे तैनात
इन क्षेत्रों में कूड़ा गाड़ी लगाई गईं। एजेंसी द्वारा वर्तमान में इन स्थलों पर कोई व्यक्ति कूड़ा न डाले इसकी निगरानी के लिए एक कर्मचारी को तैनात किया गया है। इन सभी स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया है। इसमें स्थल पर पेंटिंग एवं गमलों और पौधों से सजाने का कार्य चल रहा है। नेचर ग्रीन के ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक बाजपेयी ने बताया कि चार कूड़ा स्थलों पर कार्य पूरा हो जाने के बाद चार और स्थलों को चिह्नित किया गया है। जहां कार्य किया जाएगा। इनमें महाविद्या कॉलोनी, गोवर्धन रोड स्थित श्रीजीबाबा स्कूल के सामने, सौंख रोड पर बने कूड़ा स्थल शामिल हैं।

About News Desk (P)

Check Also

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद है- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...