Breaking News

बरेका में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत लोको एसम्ब्ली शॉप में सेमीनार का आयोजन

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना सतर्कता विभाग के तत्वावधान में 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज लोको एसम्ब्ली शॉप के मीटिंग हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमीनार में मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने उप मुख्य सतर्कता अधिकारी आर. के. सिंह की उपस्थिति में भ्रष्टाचार निवारण के मुद्दों पर गंभीरता से प्रकाश डाला।

उन्होंने सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करना, रिश्वेत न लेना न देना, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करना तथा भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को तत्काल देने की जिम्मेदारियों का पालन करने के संबंध में प्रकाश डाला।

सेमिनार में अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे : महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा संनीति चौधुरी ने वात्सल्य शिशु सदन का निरिक्षण किया

लखनऊ। उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (मुख्यालय) नई दिल्ली की अध्यक्षा संनीति चौधुरी का आज ...