Breaking News

बीएसएनवी में हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर सेमिनार का आयोजन

लखनऊ। आज विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएनवी महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता संजय सिन्हा (निदेशक ASPL Green Ventures Pvt Ltd) व उनके सहयोगी विनय शुक्ला ने सोलर ड्रायर/फूड डिहाइड्रेशन पर अपने-अपने व्यक्तव प्रस्तुत किए।

श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों को विकसित करने पर भारत का जोर

बीएसएनवी में हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर सेमिनार का आयोजन

विनय शुक्ला ने हाइड्रोपोनिक्स विषय में विद्यार्थियो को विस्तार रूप में परिचित कराते हुए बताया कि इस विधि द्वारा बिना मिट्टी के पौधों धनिया, सलाद के पत्ते, ब्रोकली तथा अन्य फूल वाले पौधों को कम जगह में उगाया जा सकता है। इसकी लागत के बारे में भी उन्होंने छात्र-छात्राओ को अवगत कराया।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने “कचरे को खजाने में बदलना” प्रतियोगिता आयोजित की

दूसरे वक्ता संजय सिन्हा ने सोलर ड्रायर के बारे में बताते हुए कहा कि जिन सब्जियों व फलों को ज्यादा दिनों तक रखना होता है उन्हें सोलर ड्रायर में सुखाने से उनके स्वाद और महक तथा उनकी पौष्टिकता में कोई कमी नहीं आती है। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रश्न करके अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

बीएसएनवी में हाइड्रोपोनिक्स इन प्लांट कल्टीवेशन एंड सोलर ड्रायर विषय पर सेमिनार का आयोजन

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक संजीव शर्म एवं प्राचार्य प्रोफेसर संजय मिश्र के अतरिक्त अन्य विभागों के शिक्षक प्रोफेसर संजीव शुक्ला, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार अवस्थी, प्रोफेसर डीके गुप्ता, प्रोफेसर गोविंद कृष्ण मिश्रा, डॉ विजय शंकर, डॉ अशोक कुमार, डॉ आनंद, डॉ बैरिस्टर गुप्ता, डॉ अभिषेक उपाध्याय, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ अमृत गोंड तथा इसके अतिरिक्त वनस्पति विज्ञान विभाग की शिक्षिका रश्मि गुप्ता, डॉ सोनी, डॉ सारिका व विभाग के लैब असिस्टेंट सोमेंद्र सिंह एवं विनोद उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमिला पांडेय ने किया तथा संपूर्ण कार्यक्रम वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी लल्लन प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...