Breaking News

वाणिज्य कर मुख्यालय में ‘महिलाओं के स्वास्थ्य पर परिचर्चा’ विषय पर गोष्ठी का आयोजित

लखनऊ। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन तथा उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत राजकीय कार्यों में संलग्न महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत वाणिज्य कर मुख्यालय के भूतल स्थित सभागार में ‘‘महिलाओं के स्वास्थ्य पर परिचर्चा’’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कमिश्नर, वाणिज्य कर, उप्र. मिनिस्ती एस ने किया।

मिनिस्ती एस ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं में होने वाली समस्त छोटी-छोटी स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को कभी नजरअंदाज न किया जाए एवं समय रहते प्रशिक्षित चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श प्राप्त कर किसी प्रकार की बड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।

परिचर्चा में वरिष्ठ महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अमिता पाण्डेय, प्रोफेसर, केजीएमयू तथा डा. शिवांशी रघुवंशी, एसोसिएट प्रोफेसर, केजीएमयू द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

परिचर्चा में वाणिज्य कर मुख्यालय, वाणिज्य कर अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान तथा लखनऊ जोनल कार्यालय में कार्यरत समस्त महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के उद्देश्य से प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त वाणिज्य कर विभाग, उप्र. के समस्त अन्य जोनल कार्यालयों में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जूम ऐप के माध्यम से भी गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...