Breaking News

जल निगम द्वारा कादीपुर नगर में पाइपलाइन डाले जाने पर रास्ते हो रहे बर्बाद 

सुलतानपुर। कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जल निगम द्वारा नई पाइपलाइन बिछाये जाने को लेकर के नगर मोहल्ले के रास्ते बुरी तरह छतिग्रस्त हो जाने के कारण आम जन का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

विधानसभा बजट सत्र …18 से 20 फरवरी तक चलेगा सदन, 521 सवालों सहित पढ़ें इस बार क्या है खास

जल निगम द्वारा कादीपुर नगर में पाइपलाइन डाले जाने पर रास्ते हो रहे बर्बाद 

कादीपुर नगर पंचायत के अनिरुद्ध नगर, विवेकानंद नगर, राणा नगर सहित अन्य मोहल्ले में जल निगम विभाग के ठेकेदार द्वारा रास्तों को खोद-खोद करके पाइपलाइन डाला जा रहा है तो वहीं पाइप पढ़ने के बाद भी हफ्तों हफ्तों तक रास्ते को सही नहीं करवाया जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले में रहने वाले व अन्य राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

‘हम चमगादड़ की तरह उल्टे लटके हुए थे’, विमान में सवार लोगों ने बताई आपबीती

इतना ही नहीं इन रास्तों पर साइकिल मोटरसाइकिल सहित अन्य कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो गए ।बावजूद इसके पाइप लाइन डालने के बाद रास्तों को सही ना करके सीधे उसको अपने हाल पर छोड़ दिया जा रहा है। आम जनता कादीपुर एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की मांग किया है।

About reporter

Check Also

सभी भाषा के कलाकारों को आर्या डिजिटल ओटीटी देगी मौका- दुर्गेश

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने विभिन्न भाषा ...