Breaking News

WhatsApp पर इस तरह सेंड करें खुद को मैसेज, नोट बनाने में काफी उपयोगी है ये फीचर

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें से एक फीचर है खुद के लिए नोट बनाना. कंपनी की ओर से ये फीचर ऑफिशियली नहीं जारी किया गया है. ये फीचर दूसरे मैसेजिंग ऐप में भी मौजूद है. इससे आप खुद के लिए नोट बना सकते हैं.

WhatsApp हमें कई तरह के मैसेज सेंड करने का फीचर देता है. इससे आप ऑडियो, वीडियो, नोट्स, फोटो किसी यूजर को सेंड कर सकते हैं. नोट में आप कोई जरूरी चीजें लिख सकते हैं. ये फीचर WhatsApp की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं दिया गया है.

WhatsApp पर आप खुद के लिए भी नोट बना सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर आपको वो स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से WhatsApp में नोट बना सकते हैं. इसमें आप अपने काम की चीजों को भेज सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या पीसी में कोई ब्राउजर ओपन करना होगा. ब्राउजर के एड्रेस बार में wa.me// और फिर अपना मोबाइल नंबर डालें. मोबाइल नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में होना चाहिए. यानी अगर आप इंडिया में हैं तो आपको मोबाइल नंबर के आगे 91 लगाना होगा.

उदाहरण के तौर पर आपको इस तरह wa.me//91xxxxxxxxxx एड्रेस बार में डालना होगा. इसके बाद एक प्रांप्ट आएगा. इस प्रांप्ट में WhatsApp ओपन करने के लिए कहा जाएगा. अगर आपने फोन के ब्राउजर में इसे ओपन किया है तो आपका वॉट्सऐप ओपन हो जाएगा.

इसमें आपका चैट आपके साथ ही ओपन हो जाएगा. आपका डीपी भी इस चैट में दिखेगा. इसके बाद आप अपने आप कोई भी मैसेज भेज सकते हैं. इसमें आप कोई नोट भी भेज सकते हैं. इसके अलावा आप कोई भी फोटो या वीडियो को सेव करने के लिए यहां सेंड कर सकते हैं.

About Ankit Singh

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...