Breaking News

औरैया में वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू सिंह तोमर का निधन

औरैया। जनपद के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू सिंह तोमर का ह्रदयाघात होने से निधन हो गया है। अधिवक्ता तोमर ने अपने जीवन के 86 वर्षों में 62 वर्ष तक इटावा व औरैया जनपद में सफलता पूर्वक वकालत की है। स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी रहे पंडित लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उनके विधि व्यवसाय के गुरु रहे।

सन् 1977 में तहसील औरैया के सबसे बडे कृषक होने के नाते शासन द्वारा स्वर्गीय तोमर को मंडी समिति का डायरेक्टर मनोनीत किया गया था। वह राजनैतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियों में भी पर्याप्त रूचि रखते थे और अपनी सहृदयता के साथ गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग के साथ साथ गरीब, दलित व शोषित सर्व समाज के लोगों की आर्थिक सहयोग के साथ निःशुल्क कानूनी मदद किया करते थे। उन्होंने सन् 1980 से पूर्व औरैया के तत्कालीन विधायक स्वर्गीय भारत सिंह चौहान के साथ मिलकर औरैया के ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विशेष प्रयास किया था।

स्वर्गीय तोमर अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं उनके ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र सिंह तोमर विशेष लोकायुक्त जनपद न्यायालय, दूसरे पुत्र डॉ धर्मेंद्र सिंह तोमर प्रोफेसर आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा तथा कनिष्ठ पुत्र पुष्पेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट कानपुर कमिश्नरनरी में कार्यरत हैं। स्व. तोमर के बड़े भतीजे अरविंद सिंह तोमर अधिवक्ता और छोटे रविन्द्र सिंह तोमर ठेकेदार है।

वरिष्ठ अधिवक्ता तोमर के निधन पर जनपद राजस्व अधिवक्ता संघ, जिला अधिवक्ता संघ, भारत विकास परिषद, विचित्र पहल, संवेदना ग्रुप, माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपाल गौशाला कमेटी, एजूकेशनल लीग, ईश्वरीय विश्वविद्यालय (ओमशांति), जिला बार एसोसिएशन आदि नगर की अनेक सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। इसके अलावा अनेक संभ्रांत लोगों में पूर्व मंत्री राम जी शुक्ला, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कैप्टन कृपाल सिंह, आंनगपाल सिंह तोमर, अनूप गुप्ता, ईंट भट्ठा संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह गौरव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, अर्पित दुबे सहित प्रमुख समाज सेवी प्रयाग सिंह परिहार, पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ सिंह सेंगर, नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ. गिरिराज अग्रवाल, डॉ. एसएस परिहार, डॉ. रविकांत विनय अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल, अशोक त्रिपाठी, डॉ. रमेश शुक्ला सहित नगर व्यापारी समाजसेवी व अधिवक्तागण अनेक संभ्रांत नागरिकों ने स्वर्गीय तोमर के घर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या और काशी ने लक्ष्य पा लिया है, अब ब्रज की बारी है- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर सीकरी के सांसद ...